Bihar Chunav News: पीएम की मां का AI वीडियो हटाने के निर्देश, पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस, ईसीआई और एक्स को नोटिस जारी, सरकार से मांगा जवाब
पटना HC ने पीएम मोदी की मां के डीपफेक वीडियो पर कांग्रेस, EC और X को नोटिस भेजा।

Bihar Chunav News: बिहार के पटना हाईकोर्ट ने एक बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी, चुनाव आयोग (ईसीआई) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) को नोटिस जारी किया है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का डीपफेक AI वीडियो बनाने और फैलाने का है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि यह वीडियो लोकतंत्र के लिए खतरा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा है कि ऐसे वीडियो क्यों नहीं हटाए जा रहे। सुनवाई 24 सितंबर को होगी।
यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें हीराबेन का चेहरा AI से जोड़ा गया था। वीडियो में वे बिहार चुनाव के बारे में बात करती नजर आ रही थीं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इसे बनवाया और एक्स पर शेयर किया। इससे चुनावी माहौल बिगड़ सकता है। कोर्ट ने कहा कि डीपफेक तकनीक का गलत इस्तेमाल रोकना जरूरी है। जस्टिस संदीप कुमार ने नोटिस जारी करते हुए सख्त रुख अपनाया।
कोर्ट ने क्या कहा?
पटना हाईकोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा, “डीपफेक वीडियो से लोकतंत्र कमजोर होता है। चुनाव आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।” कोर्ट ने ईसीआई से पूछा कि क्यों ऐसे कंटेंट को रोका नहीं गया। कांग्रेस को नोटिस में कहा गया कि वीडियो बनाने और शेयर करने वालों पर क्या कार्रवाई हुई। एक्स को निर्देश दिया गया कि प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो तुरंत हटाए जाएं। केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए कहा गया कि कानून में क्या प्रावधान हैं।
याचिका में दावा किया गया कि वीडियो में हीराबेन को गलत बयान देने के लिए इस्तेमाल किया गया। यह वीडियो बिहार चुनाव के संदर्भ में था, जहां विपक्ष पर निशाना साधा गया। याचिकाकर्ता ने कहा कि इससे पीएम परिवार की भावनाएं आहत हुईं। कोर्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए सभी पक्षों को नोटिस भेजा।
डीपफेक का खतरा क्या है?
डीपफेक AI तकनीक से फर्जी वीडियो बनाए जाते हैं, जो असली जैसे लगते हैं। भारत में चुनाव के समय ऐसे वीडियो बढ़ जाते हैं। सरकार ने पहले ही डीपफेक पर सख्ती की बात कही है, लेकिन अमल कम हो रहा है। विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे अफवाहें फैलती हैं और वोटर भ्रमित होते हैं। बिहार चुनाव में यह पहला बड़ा मामला है।
आगे क्या होगा?
24 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। तब सभी पक्ष अपना पक्ष रखेंगे। कोर्ट के फैसले से डीपफेक पर नया कानून बन सकता है। बिहार चुनाव में पार्टियां सतर्क हो गई हैं। अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं, तो फर्जी वीडियो शेयर न करें। यह कानूनी समस्या पैदा कर सकता है।