लापरवाहीशेखपुरा

बरबीघा बाजार में लगता है घण्टों जाम, नहीं हो रहा कोरोना गाइड लाइन का पालन

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद का हाल इन दिनों बेहद खराब है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यहां लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। दुकाने खुल रही हैं, बाजारों में भीड़ भी लग रही है। बड़ी मालवाहक गाड़ियों के बाजार में प्रवेश निषेध के बाबजूद प्रवेश करने से थाना चौक के सामने स्थिति सब्जी मंडी व भीतर बाजार में घंटों जाम लगा रहता है।

सब्जी मंडी में सब्जी उतारने के लिए दुकानदार बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिसके कारण भी घण्टों जाम लग जाता है। इस जाम में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग एक दूसरे पे चढ़ के आने-जाने को तैयार खड़े रहते हैं।

आज भी बरबीघा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल की अधिकतर दुकानें चोरी-छिपे खुली हैं। दुकानदार बाहर एक आदमी रखकर प्रशासन और पत्रकार की निगरानी करते हैं और अंदर दुकान में ग्राहकों की भीड़ जमा रहती है। उचित प्रशासनिक व्यवस्था के न होने से आने वाले दिनों में यहां कोरोना का बड़ा विस्फोट हो जाये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

झंडा चौक का दृश्य

इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि बाजार में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोकने हेतु वरीय पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!