Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पांच जयचंद परिवारों के नाम बताने से मना किया, बोले- ये सब बातें छोड़िए
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अब चुनाव की तैयारी पर फोकस, जयचंद परिवारों का खुलासा टला

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव का नाम चर्चा में है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पहले कहा था कि वह पांच जयचंद परिवारों के नामों का खुलासा करेंगे, जो उनकी राजनीति को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने इन नामों को बताने से साफ इनकार कर दिया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा, “इन सब बातों को छोड़िए, हम इस पर कुछ कहना नहीं चाहते।
क्या थी तेज प्रताप की पुरानी पोस्ट?
तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उसमें उन्होंने लिखा था कि पांच जयचंद परिवार उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को वह इन परिवारों के चेहरे और उनके कामों को सबके सामने लाएंगे। लोगों को उम्मीद थी कि वह प्रेस कांफ्रेंस या सोशल मीडिया से नाम बताएंगे। लेकिन अब लगता है कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है।
तेज प्रताप ने कहा कि उनका ध्यान अब चुनाव की तैयारी पर है। वे बेगूसराय में एक कार्यक्रम में जा रहे थे और वहीं अपना समय देना चाहते हैं। इस बदलाव से सब हैरान हैं कि आखिर क्या वजह है जो उन्होंने खुलासा नहीं किया।
पृष्ठभूमि में क्या हुआ था?
यह सब तब शुरू हुआ जब तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें उन्होंने अपने रिश्ते की बात मानी थी। इसके बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया और परिवार से भी अलग कर दिया। तेज प्रताप ने अनुष्का के भाई आकाश यादव को जयचंद कहा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि कुछ लोग उनकी फोटो वायरल करके उनकी राजनीति खत्म करना चाहते हैं, लेकिन वे और मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे।
अब क्या कर रहे हैं तेज प्रताप?
अब तेज प्रताप चुनाव की तैयारी में लगे हैं। उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप’ बनाई है, जो युवाओं और आम समस्याओं पर काम कर रही है। उन्होंने दो उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। खुद वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को फेल बताया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी राह से भटक गए हैं और इस यात्रा से कुछ नहीं होगा।