दुर्घटनाशेखपुरा

जहानाबाद में हुए सड़क दुर्घटना में मृतक के घर जाकर बीजेपी नेताओं ने की मातमपुर्सी

चेवाड़ा प्रखण्ड के अंतर्गत कुशोखर ग्राम के मुकेश कुमार की जहानाबाद में सड़क दुर्घटना में कल मृत्यु हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार,जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह,जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, चेवाड़ा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार आदि ने आज शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। मौके पर मौजूद चकन्द्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार के द्रारा तत्काल कवीर अंत्येष्टि योजना के अन्तगर्त 3000 की राशि शोकाकुल परिवार को दिया गया।

[perfect_survey id=”2763″]

Back to top button
error: Content is protected !!