खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

*बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन ने अपने पूर्व नियोजित प्रदर्शन को कोरोना प्रभाव के कारण रोका*

बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन के जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूर्व से निर्धारित 9 जुलाई को परियोजना पर प्रदर्शन और 16 जुलाई को जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन शेखपुरा समेत राज्य भर में बढ़ते करोना का प्रकोप के वजह से स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ और 16 जुलाई को जिलाधिकारी को अपने 17 सूत्री माँग का लिखित मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। 17 सूत्री मांगों में से सेविका को 21000, सहायिका को 15000 वेतनमान देने , सेविका सहायिका को 4 घंटा से अधिक काम नहीं लेने और अधिक काम लेने पर काम के हिसाब से दाम देने, गोवा,तेलंगाना के तर्ज पर सेविका और सहायिका को सहायता राशि देने, राशन कार्ड वितरण नहीं करवाने एवं बीएलओ में शामिल नहीं करने साथ ही साथ सेविका सहायिका के स्वास्थ्य रक्षा की गारंटी करने, सेविका सहायिका के समय पर वेतनमान देने एवं बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने, उच्च अधिकारियों के द्वारा भयादोहन नहीं करने समेत अन्य मांग शामिल है।

[perfect_survey id=”2763″]

यूनियन ने अपने संगठन की मजबूती के लिए सभी सेंटर के सेविका सहायिका को सरस बनाने एवं संगठन की मजबूती के लिए अभियान चलाने साथ ही साथ मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। बैठक में बिहार आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन के जिला संरक्षक प्रभात कुमार पांडे आनंदी प्रसाद सिंह महासचिव हीरा कुमारी मीरा कुमारी रेखा कुमारी उषा कुमारी सिन्हा समेत अन्य जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!