शेखपुरा जिले के पुरैना और गगौर शक्ति केंद्र में अभियान चलाया गया. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल के कोरमा रामगढ़ लक्ष्मीपुर,अबगिल,गगौर के ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र महतो के नेतृत्व में किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रक और केंद्र सरकार की 6 साल की उपलब्धि जनता किसान मजदूर छात्र नौजवान दुकानदार और ग्रामीणों लोगों को बताया. जिस तरह सरकार ने अपने कार्यकाल में धारा 370 राम मंदिर CAA जैसे गंभीर मुद्दा का हल निकाला. गंभीर मुद्दा पर बहुत दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था. इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काल में भी सरकार के बहुत सारे योजना गरीब कल्याण योजना को बताया. इस अभियान में पार्टी जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष महामंत्री संजय कुमार रोशन कुमार अमरदीप कुमार व अन्य लोग शामिल हुए.