जरा हट केशेखपुरा

*जिलाधिकारी ने दुकानदारों को मास्क लगाए रखने तथा दुकान पे सैनिटाइजर रखना बताया अनिवार्य*

शुक्रवार को जिलाधिकारी इनायत खान ने एक आदेश पत्र जारी कर कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए आप नागरिकों के साथ साथ दुकानदारों को मास्क लगाने के अतिरिक्त अपनी-अपनी दुकानों में सेनीटाइजर रखने की अनिवार्यता  को सख्ती से पालन करवाने के लिए पदाधिकारियों को प्रखंड वार प्रतिनियुक्त कर दिया है। जिला अधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश पत्र में शेखपुरा ,बरबीघा अरियरी, चेवाड़ा ,शेखोपुर सराय  आदि प्रखंडों में जहां सड़कों पर निकलने वाले आम नागरिकों को मास्क लगाए रखने की अनिवार्यता की जांच अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गई है वही पदाधिकारियों के साथ साथ संबंधित थाने के पुलिस बल तथा उसके अधिकारी को भी सहयोग के लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है । सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी के अतिरिक्त संबंधित थाना के थाना अध्यक्षों को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है तथा नगर क्षेत्र में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। कम्युनिटी ट्रांसफर के स्टेज में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति के पहुंच जाने को लेकर इस पर नियंत्रण के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी इनायत खान ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्गत आदेश का अनुपालन अनिवार्य रूप से करवाने और इसकी अवहेलना करने वाले पर निर्धारित जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया गया है। बताते चलें कि बरबीघा नगर परिषद के द्वारा एक वाहन से लाउडस्पीकर के माध्यम से इस बात की सूचना शुक्रवार के दिन से ही आम नागरिकों एवं दुकानदारों के बीच प्रसारित की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी आम नागरिकों तथा दुकानदारों पर इसका कोई भी प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!