बिहारराजनीतिशेखपुरा

10 जुलाई को शेखपुरा आएंगे रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा,कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,जिला इकाई तैयारी में जुटा।

रालोसपा सुप्रीमो भारत सरकार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा का आगमन आगामी 10 जुलाई 2020 को शेखपुरा की धरती पर होने जा रहा है। विधानसभा के कुल 9 गांव का तूफानी दौरा करेंगे। जिसमें सबसे पहले ग्राम सनैया उसके बाद चांदी,घूसकुरी,मसोढा, बेलहारी,कोइंदा,लुटौत,लहना और सबसे अंतिम दौरा सियानी में समाप्त होगा।

दिन के 10:00 बजे सनैया ग्राम से इस दौरे की शुरुआत होगी। रालोसपा सुप्रीमो शेखपुरा के इन गांव में किसानों और नौजवानों से स्वयं मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!