‘ए करेजा होता नाही बरदास’ पर शुभी शर्मा के साथ पवन सिंह ने किया रोमांस, सबसे बोल्ड भोजपुरी गाना
भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग के लिए पहचाने जाते हैं. चाहे कोई फिल्म हो या म्यूजिक वीडियो, जिसमें में पवन सिंह नजर आते है उसे पहले ही सुपरहिट मान लिया जाता है. पवन सिंह की क्रेजी फैन फॉलोइंग की वजह से आए दिन उनका कोई न कोई भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड करते दिखाई दे जाता है. हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस सुभी शर्मा (Subhi Sharma) का धमाकेदार डांस और रोमांस देखने को मिल रहा है.
हाल ही में पवन सिंह अपनी फिल्म ‘बाजीगर’ (Baazigar) को लेकर काफी चर्चा में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म का गाना जबरदस्त ट्रेंड रहा है. इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस सुभी शर्मा के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में जहां पवन ने जबरदस्त एक्शन किया वहीं उनका रोमांटिक अंदाज भी उनके फैन्स के दिल पर छा गया. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने खूब पसंद किया गए थे. वहीं इसका गाना ‘ए करेजा होता नाही बरदास’ (Ae Kareja Hota Nahi Bardas) कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है.