*भारत-चीन विवाद में कूदा अमेरिका, भारत समेत एशिया में करेगा सैनिकों की तैनाती।*
भारत-चीन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अमेरिका ने सख़्त रुख अपनाया है। अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेना हटाकर भारत समेत एशिया में तैनात करने का फैसला लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका जर्मनी में तैनात 52 हजार अमेरिकी सैनिकों में से 9,500 सैनिकों को एशिया में तैनात करेगा। आगे उन्होंने बताया कि चीन ने भारत में पूर्वी लद्दाख में LAC के पास तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया और साउथ चाइना सी में बड़ा खतरा बना हुआ है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने कहा कि चीन भारत के साथ साथ पूरे दक्षिणपूर्व एशिया के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत, मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन जैसे एशियाई देशों में सैनिकों की तैनाती की समीक्षा कर उन्हें इस तरह से तैनात कर रहा है कि वे जरुरत पड़ने पर चीन की आर्मी (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) का मुकाबला करने में सक्षम हो सके।
रिपोर्ट-राज कुमार वर्मा, मगही न्यूज़