शेखपुरा में कोरोना वायरस की जांच में लोग नही ले रहे है दिलचस्पी,डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील कर कहा- मुफ्त में होगी जांच।
कोरोना वायरस से वचाव को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासान लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और आम लोगो को बचाव का उपाय भी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में ट्रूनेट सिस्टम से कोरोना वायरस की जांच की व्यवस्था की गई है। दूसरी तरफ डीएम इनायत खान ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रूनेट में प्रतिदिन एक सौ सैंपल की जांच होगी और 15 सैंपल प्रतिदिन एम्स जांच के लिए भेजा जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस की जांच कराने की दिशा में आम लोगों की दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। जिसके कारण कोरोना वायरस सैम्पल की जांच जिस गति से होना था, नहीं हो रहा है। डीएम ने पंचायत प्रतिनिधि,स्वयंसेवी संगठन सहित अन्य लोगों से अपील किया है कि आस पास पड़ोस में अगर किसी को भी संदिग्ध लक्षण पाया जाए तो वैसे लोगों को सदर अस्पताल में ट्रू नेट से मुफ्त में कोरोना वायरस सैंपल की जांच कराएं ताकि शेखपुरा जिला को कोरोना मुक्त जिला घोषित हो सके।