राजनीति
Trending

Bihar Politics: शाहनवाज हुसैन का RJD पर बड़ा हमला, कहा- 'लालू-तेजस्वी ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझा', राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

लालू-तेजस्वी ने मुसलमानों को ठगा, राहुल की 'मोहब्बत की दुकान' खोखली, भागलपुर में जनसभा से हमला

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र भागलपुर से महागठबंधन पर बड़ा सियासी हमला बोला है। उन्होंने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि इन दलों ने दशकों तक बिहार के मुसलमानों को सिर्फ डराकर उनका वोट लिया, लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया।

‘लालू-राहुल-तेजस्वी ने मुसलमानों को सिर्फ ठगा’

भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की राजनीति हमेशा से ‘डर’ पर आधारित रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और अब तेजस्वी यादव, मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर उनका वोट तो लेते रहे, लेकिन जब उनके विकास, उनकी शिक्षा और उनके रोजगार की बात आई, तो उन्हें हाशिये पर छोड़ दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ में भी मुसलमानों के लिए सिर्फ खोखले वादे हैं, असली सम्मान नहीं।

‘बिना भेदभाव के मुसलमानों को मिल रहा मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ’

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असली ‘सबका साथ, सबका विकास’ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार की किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं है। जब मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला का सिलेंडर या पक्का मकान मिलता है, तो सरकार यह नहीं पूछती कि कौन हिंदू है और कौन मुसलमान। उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान अब आरजेडी और कांग्रेस के ‘डर के सौदागरों’ को पहचान चुके हैं और इस बार वे विकास के नाम पर एनडीए को वोट देंगे।

Bihar Politics: भागलपुर से है मेरा पुराना नाता

शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के लोगों से अपने पुराने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भागलपुर उनकी कर्मभूमि रही है और यहां का विकास हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता, जिसमें मुस्लिम समाज भी शामिल है, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को खारिज कर देगी और एक बार फिर एनडीए की डबल इंजन सरकार को भारी बहुमत से जिताएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button