Bihar Chunav 2025: सीवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर आरजेडी पर अमित शाह का तीखा हमला, बोले ओसामा को जीतने मत दो
अमित शाह का RJD पर हमला, ओसामा शहाब को टिकट, मतलब जंगलराज की वापसी
Bihar Chunav 2025: बिहार के सीवान जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर सीट से टिकट देने के फैसले को जंगलराज लौटाने की साजिश बताया। शाह ने कहा कि सीवान की जनता ने कभी शहाबुद्दीन के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि ओसामा को जिताकर जंगलराज को वापस न बुलाएं। यह सभा 24 अक्टूबर 2025 को हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियां कर रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की जंग तेज हो गई है।
शहाबुद्दीन के काले इतिहास को याद दिलाया
अमित शाह ने शहाबुद्दीन के अपराधों की पूरी लिस्ट गिनाई। उन्होंने बताया कि शहाबुद्दीन पर 75 मुकदमे दर्ज थे। इसमें ट्रिपल मर्डर, एसपी सिंह पर हमला, छोटा लाल गुप्ता और मुनना चौधरी की हत्या, व्यापारियों के बेटों पर तेजाब हमला शामिल है। शाह ने कहा, ‘सीवान की जनता ने लालू-राबड़ी के 20 साल के जंगलराज को झेला, लेकिन शहाबुद्दीन के आगे कभी सरेंडर नहीं किया।’ उन्होंने याद दिलाया कि सीवान वालों ने शहाबुद्दीन को हराकर ओम प्रकाश को सांसद बनाया था। यह फैसला लालू-राबड़ी राज को खत्म करने का सबूत था। शाह ने आरजेडी को चेतावनी दी कि शहाबुद्दीन की विचारधारा को वोट न दें।
आरजेडी को जंगलराज लौटाने का दोषी ठहराया
शाह ने लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोला। कहा कि आरजेडी ने ओसामा शहाब को टिकट देकर जंगलराज को फिर से जिंदा करने की कोशिश की है। उन्होंने अपील की, ‘ओसामा को जीतने मत दो; दोबारा जंगलराज मत आने दो।’ शाह ने जोर देकर कहा कि मोदी-नीतीश सरकार में कोई शहाबुद्दीन बाल बांका नहीं कर सकता। चाहे 100 शहाबुद्दीन आ जाएं। उन्होंने भविष्यवाणी की कि 14 नवंबर को लालू के बेटे को हरा देकर असली दीवाली मनाएंगे। छठ महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए की जीत से बिहार में खुशहाली आएगी। आरजेडी को अपराधियों का साथी बताकर शाह ने महागठबंधन को घेरा।
बिहार चुनाव में एनडीए की अपील
यह सभा बिहार चुनाव 2025 के लिए एनडीए की रणनीति का हिस्सा है। अमित शाह ने सीवान की जनता को सलाम किया और कहा कि भाजपा से अनुरोध करेंगे कि नामांकन के बाद पहली सभा यहीं हो। उन्होंने मोदी-नीतीश गठबंधन की तारीफ की। कहा कि इस सरकार ने बिहार को अपराध मुक्त बनाया है। आरजेडी जैसे दलों को सत्ता से दूर रखें। शाह का यह बयान विपक्ष में हलचल मचा रहा है। सीवान जैसे संवेदनशील इलाके में अपराध के मुद्दे को उठाकर एनडीए वोट बटोरने की कोशिश कर रहा है। कुल मिलाकर, यह हमला बिहार की राजनीति को नया रंग दे रहा है।




