मौसमशेखपुरा

बेमौसम बारिश के कारण बिजली पानी की समस्या के साथ फसलों को भी पहुंचा है नुकसान

Sheikhpura: यास चक्रवातीय तूफान के कारण पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बेमौसम बारिश के कारण बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न होने के साथ फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से गहराया पेयजल संकट
पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल संकट का गहरा गया है। नल-जल योजना से पानी की सप्लाई भी बन्द है। जगह-जगह से आम लोगों के द्वारा इसकी सूचना मिल रही है। अरियरी प्रखण्ड के कई गांवों में 2 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। कमोवेश जिले के अन्य प्रखण्डों में भी यही हाल है। वहीं बिजली आपूर्ति के बाधित होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

ग्रामीण और शहरी इलाकों में जल-जमाव
वहीं इसके कारण पूरे जिले में जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों से भी जल-जमाव की सूचना लगातार मिल रही है। आहार, पैन, नाले और नालियां पूरी तरह भर चुकी है। खेतों में हुए जलजमाव के कारण पशुओं के चारे की किल्लत भी हो गई है। खेतों में लगा चारा आंधी और पानी के कारण बर्बाद हो गया है।

अपनी बर्बाद हुई फसल को निहारते किसान

किसानों को सबसे ज्यादा हुआ है नुकसान
बेमौसम हुई भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान जिले के किसानों को हुआ है। आंधी और बारिश के कारण किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों के द्वारा उनके खेतों में लगाये गए मक्का, मूंग, सब्जी आदि की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इस बाबत किसानों ने बताया कि उन्हें इतनी भारी बारिश का अंदेशा नहीं था। इसके कारण उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पूरा खेत पानी से लबा-लब भर गया है। इन किसानों को उनकी मेहनत के साथ हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। अब इन किसानों की उम्मीद प्रशासन पे टिक गई है। उन्होंने प्रशासन से फसलों की क्षति का आंकलन कर उचित मुआबजे की मांग किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!