प्रशासनशेखपुरास्वास्थ्य

24 घण्टे में मिले मात्र 12 पॉजिटिव मरीज, वहीं 91 हो गए पूरी तरह ठीक, जिलाधिकारी ने लोगों से किया अपील

Sheikhpura: जिलाधिकारी इनायत खान के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शेखपुरा जिला जल्द ही कोविड-19 मुक्त होने की राह पर है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1053 संदिग्ध सैम्पलों की जांच में मात्र 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जो जिलेवासियों के लिए राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या अब मात्र 513 रह गई है। पिछले 24 घण्टे में 91 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल कोविड केअर सेंटर में 31 एवं होम आइसोलेशन में 482 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3929 हो गई है।

बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी रोक-थाम के लिये बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नगर निकायों के द्वारा भी बड़े पैमाने पर लगातार शहरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी के द्वारा बड़े पैमाने पर सैंपल जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि जिस किसी को भी सर्दी, खांसी और बुखार हो वो निकटतम जांच केंद्र में जाकर शीघ्र जांच कराएं। इसके अलावा गांव में भी कैंप लगाकर जांच किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में जिलेवासियों का साथ मांगा है। आम लोगों के सहयोग के बिना इस संक्रमण पर जीत असम्भव है।

Back to top button
error: Content is protected !!