प्रशासनशेखपुरास्वास्थ्य

शेखपुरा में covid-19 के 1547 सक्रिय मरीज, 2107 हुए पूरी तरह ठीक

शेखपुरा जिले में 1 मार्च से अब तक Covid-19 के 32273 संदिग्ध व्यक्तियों का सैम्पल लिया गया है। जिसमें अभी तक कुल 3668 पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। अब तक कुल 2107 व्यक्ति वायरस को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 168 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं 204 नए मरीज भी मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1547 रह गई है। जिसमें 68 मरीज आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। बाकी 1479 मरीजों का होम आइसोलेशन में टेलीमेडिसिन के माध्यम से बेहतर इलाज किया जा रहा है।

जिले के अरियरी प्रखण्ड में 95, बरबीघा में 334, चेवाड़ा में 82, घटकुसुम्भा में 55, शेखोपुरसराय 205, शेखपुरा में 668 सक्रिय मरीज हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी जिले में 2100 लोगों के टीकाकरण हेतु दवाई स्वास्थ्य विभाग के स्टॉक में है। टीकाकरण के लिए दवाई की फिलहाल कोई कमी नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!