जन-समस्याशेखपुरा

गांव की बिजली बाधित होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, राहगीरों को हो रही है परेशानी

Sheikhpura: बिगत तीन दिनों से गांव की बिजली बाधित होने के कारण कुसुंभा गांव के ग्रामीणों ने शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक जाम नहीं तित सका है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों आई तेज आंधी एवं मूसलाधार के कारण बिजली बाधित हो गई थी। जिसके बाद अभी तक बिलजी बहाल नहीं हो पाई है। जिसके कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बिजली कर्मचारी व अधिकारी को सूचना देने का बाबजुद भी आज तक इस दिशा में कोई भी पहल नहीं हुई है। मजबूरन ग्रामीणों को आज रोड जाम करना पड़ा है। ग्रामीणों ने साफ लफ्जों में कहा है कि जब तक बिजली नहीं मिल जाती है, हम लोग जाम नहीं हटाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!