
Sheikhpura: नगर परिषद क्षेत्र शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ला के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों को पहचान लक्खीसराय जिले के गुणसागर गांव निवासी 40 वर्षीय होरीन महतो एवं नालन्दा के कतरीसराय प्रखण्ड निवासी 20 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है।
घायल होरीन महतो ने बताया कि वे दोनों बाइक से नालन्दा की ओर जा रहे थे। रास्ते मे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।