बिहारमुख्य खबरें
Trending

Bihar Chunav 2025: अमित शाह ने 'जंगलराज' पर RJD को घेरा, तेजस्वी का पलटवार- '20 साल का हिसाब कब देंगे?'

बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार अंतिम दौर में है। अमित शाह ने RJD को 'भ्रष्टाचार' और 'जंगलराज' पर घेरा, तो तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी' और 20 साल के 'विकास' पर सवाल उठाए।

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) के मतदान से पहले, प्रचार अपने अंतिम और सबसे तीखे दौर में पहुंच गया है। गुरुवार, 30 अक्टूबर को, एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के शीर्ष नेताओं के बीच जमकर ‘बयान युद्ध’ (War of Words) देखने को मिला। एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरजेडी (RJD) को उसके पुराने शासनकाल यानी ‘जंगलराज’ को लेकर घेरा, वहीं दूसरी ओर RJD नेता तेजस्वी यादव ने 20 साल के एनडीए शासन पर पलटवार किया।

अमित शाह ने की ‘जंगलराज’ की याद ताजा

एनडीए के लिए प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने अपने भाषणों में लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को मुख्य मुद्दा बनाया।

  • ‘भ्रष्टाचार का मतलब RJD’: शाह ने RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता भूली नहीं है कि ‘भ्रष्टाचार’ और ‘जंगलराज’ आरजेडी के ही दूसरे नाम हैं। उन्होंने ‘लैंड फॉर जॉब’ (Land for Jobs) घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्होंने युवाओं की नौकरी के बदले उनकी जमीनें लिखवा लीं, वे आज किस मुंह से रोजगार की बात कर रहे हैं।
  • ‘विकास राज’ बनाम ‘जंगलराज’: उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘विकास राज’ और ‘जंगलराज’ के बीच है। एक तरफ पीएम मोदी और नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार है जिसने बिहार को लालटेन के युग से निकालकर LED के युग में पहुंचाया, और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो बिहार को फिर से अपहरण और अपराध के उस काले दौर में धकेलना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव का तीखा पलटवार

दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से मोर्चा संभाल रहे तेजस्वी यादव ने भी अपनी रैलियों में एनडीए पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने ‘जंगलराज’ के मुद्दे पर एनडीए को घेरते हुए कहा कि वे 20 साल से सत्ता में हैं, फिर भी अपने काम पर वोट मांगने के बजाय सिर्फ अतीत की बात कर रहे हैं।

  • ’20 साल का हिसाब दें’: तेजस्वी ने कहा, “ये लोग हमसे 15 साल का हिसाब मांगते हैं, लेकिन हम उनसे उनके 20 साल के शासन का हिसाब मांग रहे हैं। 20 साल में आपने बेरोजगारी, महंगाई और पलायन के सिवा बिहार को क्या दिया?
  • ’20 महीने बनाम 20 साल’: तेजस्वी ने अपने 17-20 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल को अपना मुख्य हथियार बनाया। उन्होंने कहा, “हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं। हमने जो कहा, वो किया। हमारा मुकाबला उनके 20 साल से नहीं, बल्कि हम कहते हैं कि हमारे 20 महीने उनके 20 साल पर भारी हैं।

चुनाव के पहले चरण से ऐन पहले, दोनों गठबंधनों के बीच यह ‘नैरेटिव की लड़ाई’ तेज हो गई है। एनडीए जहां आरजेडी के अतीत को मुद्दा बना रहा है, वहीं महागठबंधन एनडीए के 20 साल के वर्तमान और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव को केंद्रित रखने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button