Bihar News: बिहार वोटर लिस्ट सुधार, 98.2% वोटरों ने दिए दस्तावेज, अब 1.8% बाकी, जानिए आगे क्या होगा?
बिहार में वोटर लिस्ट सुधार, 98.2% दस्तावेज जमा, 1.8% बाकी, अंतिम लिस्ट 30 सितंबर 2025 को होगी जारी

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 98.2 प्रतिशत वोटरों ने अपने कागज जमा कर दिए हैं। सिर्फ 1.8 प्रतिशत लोग बाकी हैं। अभी 8 दिन और बचे हैं जब लोग अपने दस्तावेज दे सकते हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि यह काम समय पर पूरा हो जाएगा।
वोटर लिस्ट सुधार जारी
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का काम 24 जून 2025 से शुरू हुआ था। 60 दिनों में औसतन हर दिन 1.64 प्रतिशत दस्तावेज मिले। अब तक कुल 98.2 प्रतिशत वोटरों के कागज आ चुके हैं। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि इस प्रक्रिया पर भरोसा रखें। आयोग का कहना है कि यह काम निष्पक्ष और तेजी से हो रहा है।
बिहार के 38 जिलों में अधिकारी, जैसे जिला चुनाव अधिकारी, इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी और ब्लॉक लेवल अधिकारी मिलकर यह काम कर रहे हैं। कुल 90,712 ब्लॉक लेवल अधिकारी और लाखों वॉलंटियर इसमें लगे हैं। 12 मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट भी मदद कर रहे हैं।
क्या हैं दावे और आपत्तियां?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त 2025 को जारी हुई थी। अब लोग 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अब तक 0.16 प्रतिशत आपत्तियां आई हैं, 10 राजनीतिक दलों और 1.21 लाख मतदाताओं से मिलकर एक समूह का गठन किया गया है। नए मतदाताओं के रूप में 3.28 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी 18 वर्ष के हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया है कि आधार कार्ड के अतिरिक्त 11 अन्य दस्तावेजों को भी पहचान के लिए स्वीकार किया जाए।
Bihar News: आगे क्या होगा?
अभी 8 दिनों में बाकी 1.8 प्रतिशत वोटरों के दस्तावेज जमा होंगे। 25 सितंबर 2025 तक सभी दावे, आपत्तियां और जांच पूरी हो जाएगी। अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर 2025 को जारी होगी। चुनाव आयोग का दावा है कि यह काम रिकॉर्ड समय में पूरा होगा। इससे बिहार में वोटर जागरूकता बढ़ी है।