
छात्र और श्रमिक परामर्श एवं रोजगार केंद्र की हुई स्थापना, मिलेगी स्वरोजगार एवं रोजगार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी
मजदूर दिवस के अवसर पर आज शेखपुरा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के पास छात्र और श्रमिक परामर्श एवं रोजगार केंद्र की स्थापना की गई। जिला नियोजन पदाधिकारी विनय कुमार के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला निबंधन परामर्श केंद्र की प्रबंधक लीना के साथ कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के छात्रों एवं श्रमिकों के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है।इसमें एक विशिष्ट रोजगार सलाहकार नियुक्त होंगे, जो स्टूडेंट एवं श्रमिकों को राजगार संबन्धी सभी आवश्यक जानकारी सुलभ कराएंगे। इस केंद्र के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार से संबंधित सभी सूचना भी दी जाएगी।
वहीं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली सभी संबंधित योजनाओं की जानकारी संपर्क केंद्र में उपलब्ध कराई जाएगी। संपर्क केंद्र के लिए राशि की व्यवस्था केंद्र पर आयोजित नेशनल करियर सर्विस योजना एवं संकल्प योजना के माध्यम से की जाएगी। इस राशि के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, स्कैनर फोटोकॉपी मशीन, कुर्सी, टेबल आदि आधारभूत संरचना स्थापित की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि इस केंद्र का प्रशासनिक नियंत्रण जिलाधिकारी इनायत खान एवं अनुश्रवण संबंधित जिला नियोजन पदाधिकारी विनय कुमार के माध्यम से किया जाएगा। जिला में संपर्क केंद्र का संचालन 1 मई से उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ हो गया है। बताते चलें कि इस केंद्र की स्थापना होने से जिले के सभी छात्रों एवं श्रमिकों को स्वरोजगार एवं रोजगार पाने में काफी सुविधा होगी। उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहां से उन्हें सभी विभागों के स्वरोजगार एवं रोजगार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी एक साथ मिल सकेगी।