
खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रशासन हुआ सख्त, मास्क नहीं लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई,कई दुकानें सील
कोरोना महामारी बिहार में तीसरे चरण के मुहाने पर खड़ा है। लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन अब सख्त हो गया है। बरबीघा बाजार में भी नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक,BDO कमला कुमारी,अंचलाधिकारी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा ने संयुक्त कार्रवाई कर रोको टोको अभियान में तेजी लाते हुए पूरे बाजार में घूमकर लोगों से अपनी और अपने परिवार को बचाने की अपील की।
वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे कई लोगों से जुर्माना बसूल कर उन्हें मास्क भी दिया गया। बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे कई दुकानों को सील भी किया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को ये निर्देश भी दिया गया कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान देते पकड़े जाने पर भी जुर्माना के अलावे दुकान सील कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई में नगर परिषद,ब्लॉक और अचंल कर्मी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे।