खास खबर/लोकल खबरशिक्षा
शिक्षा विभाग के सभी कर्मी और पदाधिकारी के कोरोना टेस्ट को लेकर डीईओ ने सिविल सर्जन को भेजा पत्र।
शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस की चपेट में बीडीओ सहित कई अधिकारियों के आने के बाद शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी कर्मी और अधिकारियों के कोरोना वायरस की जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सटे ही कोरेंटिन सेंटर कार्यरत था और वहीं पर कोरोना वायरस टेस्ट का भी कार्य चल रहा है।जिसके कारण शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी कोरोना टेस्ट करा लेना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। दूसरी तरफ कोरोना टेस्ट कराए जाने को लेकर ट्रूनेट प्रभारी को सिविल सर्जन ने इसके लिए निर्देशित भी किया है।
[perfect_survey id=”2763″]