Hindi News: डोनाल्ड ट्रम्प के 25% टैरिफ से भारत-अमेरिका व्यापार पर खतरा, शशि थरूर ने जताई चिंता
शशि थरूर ने ट्रम्प के टैरिफ को भारत-अमेरिका व्यापार के लिए खतरा बताया।

Hindi News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत से निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इसे “बेहद गंभीर” बताते हुए कहा कि यह कदम भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को बर्बाद कर सकता है। अमेरिका भारत का बड़ा बाजार है, जहां भारत हर साल करीब 87-90 अरब डॉलर का सामान निर्यात करता है। थरूर ने चेतावनी दी कि अगर यह टैरिफ लागू हुआ, तो भारत के निर्यात को भारी नुकसान होगा, जिससे अर्थव्यवस्था को 0.2 से 0.5% तक का नुकसान हो सकता है।
रूस से तेल खरीद पर अतिरिक्त सजा की आशंका
शशि थरूर ने बताया कि 25% टैरिफ के अलावा, रूस से तेल और गैस खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त दंड भी लग सकता है। इससे कुल टैरिफ 35-45% तक पहुंच सकता है। कुछ खबरों में तो 100% दंड की भी बात हो रही है, जो भारत के अमेरिका के साथ व्यापार को पूरी तरह खत्म कर सकता है। थरूर ने कहा, “अमेरिका हमारा बड़ा बाजार है। अगर निर्यात में कमी आई, तो नौकरियां और छोटे-बड़े व्यवसाय प्रभावित होंगे।” उन्होंने भारत के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए मजबूत रुख अपनाने की सलाह दी।
Hindi News: व्यापार वार्ता में उम्मीद, भारत को रहना होगा सतर्क
थरूर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है, और इस बात की संभावना है कि टैरिफ में कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को अपने हितों को पहले रखना होगा। थरूर ने कहा- अमेरिका की मांगें अनुचित हैं। हमें अपने 70 करोड़ किसानों और छोटे उद्यमियों की आजीविका की रक्षा करनी होगी. भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है कि वह टैरिफ के प्रभावों का अध्ययन कर रही है और देश के हितों की रक्षा करेगी।
ट्रम्प का बयान और भारत की स्थिति
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत को “मित्र” बताते हुए कहा कि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं और वह रूस से सैन्य उपकरण व तेल खरीदता है। उन्होंने 1 अगस्त 2025 से टैरिफ लागू करने का ऐलान किया। भारत सरकार ने कहा कि वह इस फैसले का जवाब राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर देगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह टैरिफ कपड़ा, आभूषण, दवा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।