
शेखपुरा जिले कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसके प्रभाव को कम करने हेतु व मुख्य बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी इनायत खान ने दुकानों को खोलने के लिए एक रोस्टर जारी किया गया है। जिसमें दिन के हिसाब से अलग-अलग दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। बाबजुद इसके सभी दुकानदार इस जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद आज बरबीघा नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में बरबीघा बाजार में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में मिशन ओ पी पुलिस ने भरपूर सहयोग किया। इस दौरान बाजार में रेडीमेड बर्तन आदि की कई दुकानें जिनको सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलने का आदेश है, वो भी खुली पाई गई। वहीं कटपीस गली में स्थित पूनम वस्त्रालय नामक दुकान में दुकानदार अपनी दुकान को बाहर से बंद कर अंदर में लगभग 20 ग्राहक को बैठा कर दुकानदारी करते पाए गए। इनमें से अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। महामारी के इस दौर में भी दुकानदार सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए। दोषी पाए गए सभी दुकानदारों को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सख्त वार्निंग देकर छोड़ा गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने इस दौरान दल बल के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा जगह-जगह रुककर दुकानदारों को जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया। मौके पर विनोद कुमार शर्मा सहित कई अन्य नगर परिषद कर्मी भी मौजूद थे।