खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

नगर परिषद क्षेत्र में पानी के संकट से लोगों को मिलेगा निज़ात,रोशनी,सड़क,नाली है प्राथमिकता पेयजलापूर्ति को लेकर हो रहा है सफल बोरिंग- कुमकुम भारती।

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की प्रमुख समस्या पानी की रही है। पहाड़ी तलहटी में अधिकांश मुहल्ले की आबादी बसी हुई है जिसके कारण जलापूर्ति द्वारा पानी कई क्षेत्रों में नहीं पहुंच रही थी,आम लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी,मुख्य पार्षद कुमकुम भारती,कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल और सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़े रहने बाले शम्भू यादव ने बार्ड संख्या 6 से 14 तक भ्रमण किया।

जिसमें पानी की समस्या से रूबरू होने का मौका मिला। इन वार्डों में तुरन्त बोरिंग कराया गया और पानी का लेयर भी बहुत अच्छा मिल रहा है। जिससे मुहल्ले के लोगों को अब शुद्ध पेयजलापूर्ति हो सकेगा।शुद्ध पानी को लेकर नगर परिषद द्वारा सम्बंधित बार्ड में बोरिंग,समरसेबल,टँकी की व्यवस्था की जा रही है। ताकि पानी का स्टॉक हो सके और फिर मुहल्ले के लोग आसानी से पानी ले सके।

नगर परिषद द्वारा पूरे नगर परिषद क्षेत्र का एक ब्लू प्रिंट बना रहा है, जिससे यह पता चल सकेगा कि पानी की समस्या किस किस बार्ड में है और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। दूसरी तरफ मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने कहा कि शहर में सड़क,नली,स्वच्छता,पानी,रोशनी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। विकास कार्यो में धन की कमी नहीं होने की बात कही है। पूरे नगर परिषद क्षेत्र में 6 हजार लाइट लगाने की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!