रोजगारशेखपुरा

शेखपुरा में की गई गाने की शूटिंग, कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर

शेखपुरा शहर बहुत ही खूबसूरत है। पहाड़ों,हरे मैदानों में फ़िल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं यहाँ। बाबजूद इसके यहाँ अभी तक इसपे किसी का ध्यान नहीं गया है। पर गोला रोड में स्थित दीपक विडियो मिक्सिंग लैब एंड फिलम्स ने इसकी खूबसूरती का फायदा उठाकर धीरे धीरे ही सही पहल करना शूरु किया। अब यहां लगातार दूर दूर के कलाकार शूटिंग करने के लिए आ रहे हैं और लगातार इनके द्वारा इन दिनों हिंदी और भोजपुरी गाने की शूटिंग की प्रकिया चालू है। ऐसे में शेखपुरा के कलाकारों को भी उभरने का एक सुनहरा मौका मिलने की उम्मीद है। आज भी इनके बैनर तले शहर के भिन्न भिन्न जगहों पर एक गाने का शूटिंग किया गया। इस हिंदी कवर सांग में एक्ट्रेस काजल, कोरियोग्राफर राहुल मल्होत्रा,कैमरा रूपेश कुमार आदि ने खूब मेहनत किया। इन कलाकारों को जयदेव कु.उर्फ समीर राज ने हौसला अफजाई किया।

Back to top button
error: Content is protected !!