धर्म और आस्थाशेखपुरा

गिरिहिंडा पहाड़ पर कामेश्वर नाथ की मंदिर में नहीं जुटेंगे श्रद्धालु,कोरोना को लेकर धार्मिक न्यास का पत्र जारी,अपने अपने घरों में करें पूजा- डीएम इनायत खान।

शेखपुरा सहित पूरे बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने सभी डीएम को पत्र भेज कर अनुरोध किया है कि आज से शुरू हो रहे श्रावणी पूजा के मौके पर प्रसिद्ध मन्दिरो में भीड़ इकट्ठा नहीं हो। ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोका जा सके। राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में डीएम ने बीडीओ और थानाध्यक्ष को प्रसिद्ध मन्दिरों पर ध्यान रखने का आदेश दिया है।

डीएम इनायत खान ने कहा कि हम सबों का दायित्व है कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए सतर्कता बरते और सावधान रहें। गौरतलब तलब है कि गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ की मंदिर में आज सुबह पंडित जी द्वारा पूजा की गई हालांकि कुछ श्रद्धालु भी पूजा में शामिल हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!