जरा हट केरोजगारशेखपुरासमाजसेवा

*मानवता की सेवा को जीवन का बनाएं मूल सूत्र :- भारत विकास परिषद*

भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को बबनबीघा गांव में जरूरतमंदों के बीच दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं का वितरण निशुल्क रूप में किया गया।भारत विकास विकलांग न्यास एवं जीव दया फाउंडेशन द्वारा भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा को सैकड़ों गरीब लाचार परिवार को नि:शुल्क वितरण हेतु कुछ खाद्य सामग्री जिसमें 5kgआटा, 10kgचावल, 1kgदाल, 1kgचना, 500gmतेल, 500gmसत्तू, 2.5kgआलू, 2kgप्याज, 1kgनमक, 1kgसोयाबीन, 1 बैग , इस तरह सारे सामग्री उपलब्ध कराया गया है । इस कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक माथुर, जीव दया फाउंडेशन से अनिल कुमार, प्रांतीय ग्राम सामग्र विकास नवीन कुमार, शाखा सचिव पंकज कुमार चंद्रवंशी उपाध्यक्ष राकेश कुमार शाखा कोषाध्यक्ष नवीन कुमार टैक्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह अनिल कुमार, सह जिला कार्यवाह अभय कुमार, जिला प्रचारक रंजीत कुमार, धर्म जागरण प्रमुख विनोद कुमार, नगर कार्यवाह मनोज कुमार राय, महाविद्यालय प्रमुख अंकुश कुमार चौरसिया, उत्तम कुमार, मानव धरा सेवा संगठन सचिव सूरज कुमार, मदन साहू, विक्की कुमार, आशुतोष सिंह, अवधेश पांडेय, अवतार कुमार इत्यादि लोग का सहयोग के लिए नवीन कुमार ने साधुवाद ज्ञापित किया ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!