राजनीतिशेखपुरा

रालोसपा का जनसंवाद जारी,सरकार की विफलता की लोगों को दे रहे हैं जानकारी।

मनचाहा पोस्ट के लिए हर विभाग में लाखों रुपए की वसूली हो रही है। यह सिर्फ सीओ और डीसीएलआर तक सीमित नहीं है। यह बात किसी से छुपी नहीं है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाकर सिर्फ अपना चेहरा बचा रहे हैं। यह बात रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने कही है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में सरकारी कार्यालयों को लूट का अड्डा बना दिया गया है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन हरियाली योजना में एस्टीमेट घोटाला हो रहा है। काम 20 लाख का, एस्टीमेट 80 लाख का। यह कोई भी अपने आसपास हो रहे तालाब खुदाई/ड्रेजिंग की लागत और एस्टीमेट का अंतर का आकलन कर सकता है।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान रालोसपा के प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ने कहा कि छोटे-छोटे काम के लिए भी लोगों को सरकारी कार्यालयों में नजराना देना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के किसी भी पंचायत में नल जल योजना लगभग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद यादव भी मौजूद थे। रालोसपा नेताओं ने सनैया, एफनी, चांदी, बेलहारी, कोइन्दा सहित अन्य गांवों का दौरा किया।

Back to top button
error: Content is protected !!