शेखपुरा में सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से जुड़ेंगे विधायक रणधीर कुमार सोनी,जनता से करेंगे सीधा संवाद, विकास,शांति-सद्भाव पर होगी चर्चा।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दलों ने अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दिया है। वहीं शेखपुरा के विधायक रणधीर कुमार सोनी कोरोनाकाल में फेसबुक के माध्यम से जनता से जुड़ कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों,शांति सद्भाव सहित अन्य जनोपयोगी कार्यो की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे।
5 जुलाई को 12 बजे दिन में विधायक रणधीर कुमार सोनी के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यो की भी चर्चा करने की संभावना है। गौरतलब है कि लगातार फेसबुक लाइव कार्यक्रम में शेखपुरा की जनता की अच्छी भागीदारी हो रही है। इस कोरोना काल में सोशल मीडिया का काफी महत्व बढ़ गया है। पीएम से लेकर स्थानीय नेता एवं जन प्रतिनिधि भी फेसबुक के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर अपने कार्यक्रमों से उनको जोड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव आते आते वर्चुअल लाइव कार्यक्रम का और महत्व बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।