खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

सामन्तो के खिलाफ ग़रीबों की हुंकार,समाहरणालय पहुंच कर अधिकारियों से न्याय संगत कार्रवाई की कही बात,जमींदारी प्रथा के खिलाफ उठी आवाज़।

ज़मींदारी और सामंती प्रथा समाप्त हो गया है लेकिन शेखपुरा जिले के कोरमा गांव में आज भी सामंती तत्व अपने पूर्बजों की बची हुई सामन्तवादी व्यवस्था को पुनर्जीवित करना चाहते हैं और अगर ग़रीब नजरअंदाज करेगा तो फिर उसकी जगह अस्पतालों के बेड पर होगी। यह घटना आज शेखपुरा जिले के कोरमा गांव में घटी- गांव के ही सिक्कू सिंह गांव की गली से गुजर रहा था तो कृष्णा महतो ने बस थोड़ी सी हिमाक़त कर दी और चौकी पर लेटे रह गया जो सामंती प्रवृति के लोगों को नागवार गुजरा। फिर क्या था लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दूसरी तरफ गांव के ग़रीब लोगों ने सामंती तत्वों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि न्याय नही मिला तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!