मुख्य खबरेंव्यापारहमारा भारत
Trending

PM Modi on GST: राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी- 'कल से शुरू हो रहा GST बचत उत्सव', 99% चीजें होंगी सस्ती, मध्यम वर्ग को बड़ा तोहफा

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, 99% चीजें होंगी सस्ती, GST 2.0 से आम आदमी को बड़ा तोहफा।

PM Modi on GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी। शारदीय नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले, पीएम मोदी ने कल, 22 सितंबर से लागू हो रहे ऐतिहासिक ‘जीएसटी 2.0’ सुधारों पर देशवासियों से बात की। उन्होंने इन सुधारों को आम आदमी और मध्यम वर्ग के लिए एक ‘बड़ा तोहफा’ बताते हुए 22 सितंबर से देश में “बचत उत्सव” मनाने का आह्वान किया।

क्या है ‘जीएसटी बचत उत्सव’?

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में समझाया कि 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए थे। पुराने 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब वाले जटिल सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। कल से, देश में मुख्य रूप से सिर्फ दो स्लैब- 5% (जरूरी चीजों के लिए) और 18% (मानक वस्तुओं के लिए) – लागू होंगे। पीएम ने कहा कि इस बदलाव से 99% रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे हर परिवार की बचत बढ़ेगी। इसी बचत को उन्होंने ‘बचत उत्सव’ का नाम दिया है।

मध्यम वर्ग और गरीबों को क्या मिलेगी राहत?

पीएम मोदी ने कहा कि इन सुधारों का सबसे बड़ा लाभ गरीबों और मध्यम वर्ग को मिलेगा। उन्होंने बताया कि कल से दूध, पनीर, रोटी और बच्चों की स्टेशनरी (पेंसिल, नोटबुक) जैसी चीजों पर 0% जीएसटी लगेगा, यानी वे टैक्स फ्री हो जाएंगी। इसके अलावा, साबुन, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, घी, मक्खन, बिस्कुट और पास्ता जैसी चीजें 12% या 18% से 5% के स्लैब में आ गई हैं। 28% का स्लैब खत्म होने से टीवी, फ्रिज, एसी और सीमेंट जैसी चीजें भी 18% के स्लैब में आ गई हैं, जिससे घर बनाना सस्ता होगा।

MSME और आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री ने इन सुधारों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि टैक्स प्रणाली के सरल होने से देश के छोटे और मध्यम उद्यमियों (MSMEs) को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उनका कंप्लायंस का बोझ कम होगा, जिससे वे अपने व्यापार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। पीएम ने कहा कि जब MSMEs मजबूत होते हैं, तो वे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा करते हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button