
शेखपुरा जिले में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक हुई। शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय में बिरेंदर कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एवं बरबीघा अंचल कमेटी की बैठक राजेंद्र भवन (थाना चौक) में संपन्न हुआ।
इस बैठक में 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने एवं 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार भर में कोरोना का प्रकोप तेजी रहा है। शेखपुरा जिला भी उससे वंचित नहीं है। एक तरफ कोरोना भयानक रूप पकड़ रहा है तो दूसरी तरफ सरकार और उसके प्रशासन के लोग बचाव के लिए कोई भी कारगर व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल लचर-पचर है। शेखपुरा सदर अस्पताल से लेकर जिले के तमाम अस्पतालों में बचाव के लिए न तो दवा है, ना ही डॉक्टर। सरकार और जिला प्रशासन सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहती है। जन जागरण अभियान नहीं चला कर और अपनी कमियों को छुपा रही है। बिहार के प्रशासन के लोग कोरोना के बहाने मास्क के नाम पर लोगों पर डंडा बरसा रहे हैं। तमाम अंचल कमेटी के साथियों से अपील करते हुए सीपीआई जिला सचिव ने कहा कि अपना बचाव जनता और कार्यकर्ता खुद ही करें। बहुत जरूरी होने पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। साथ ही साथ जिला प्रशासन और सरकार से पार्टी मांग करती है कि जिले भर के सभी अस्पतालों में दवा और डॉक्टर की भरपूर व्यवस्था हो। बैठक में सहायक अंचल सचिव ललित शर्मा, रामाशंकर सिंह, कैलाश दास, रंजीत पासवान, सुविदा देवी, मालती देवी, बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार, वीरेंद्र सिंह, छोटन सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद समेत सभी अंचल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।