Bihar Election News: BJP ने किया चुनाव प्रचार समिति का ऐलान, राधा मोहन सिंह बने अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
नित्यानंद राय-गिरिराज सह-संयोजक, सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा समेत 45 सदस्यों की जंबो कमेटी बनी

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी चुनावी मशीनरी को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है। राज्य के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति के बाद, अब पार्टी ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण ‘चुनाव प्रचार समिति’ (Election Campaign Committee) की भी घोषणा कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को इस समिति का अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाया गया है, जबकि कई अन्य बड़े नेताओं को भी इसमें अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।
राधा मोहन सिंह अध्यक्ष, नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह सह-संयोजक
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी की गई इस सूची के अनुसार, पार्टी के अनुभवी नेता राधा मोहन सिंह को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अनुभव और सभी गुटों में स्वीकार्यता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को समिति का सह-संयोजक (Co-convenor) बनाया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य नेताओं को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘जंबो’ कमेटी में सभी बड़े चेहरों को मिली जगह
यह एक ‘जंबो’ कमेटी है, जिसमें राज्य के सभी बड़े और प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया गया है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गुटबाजी या नाराजगी की कोई गुंजाइश न रहे। इस समिति में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, और प्रमुख विधायक-विधानपार्षद सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।
जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश
इस समिति के गठन में बीजेपी ने अपने कोर सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखा है। राधा मोहन सिंह (राजपूत) को अध्यक्ष बनाकर सवर्ण मतदाताओं को एक बड़ा संदेश दिया गया है। वहीं, नित्यानंद राय (यादव) को सह-संयोजक बनाकर आरजेडी के यादव वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की गई है। गिरिराज सिंह (भूमिहार) को भी अहम जिम्मेदारी देकर भूमिहार वोटरों को साधा गया है। इसके अलावा, कमेटी में पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज के कई नेताओं को भी शामिल करके एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश की गई है।
Bihar Election News: क्या होगी इस समिति की भूमिका?
यह चुनाव प्रचार समिति बिहार में बीजेपी के पूरे चुनावी अभियान का संचालन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारकों की रैलियों का पूरा कार्यक्रम यही समिति तय करेगी। इसके अलावा, प्रचार सामग्री तैयार करना, मीडिया प्रबंधन, और एनडीए के सहयोगी दलों (जेडीयू, लोजपा-आर) के साथ जमीनी स्तर पर समन्वय बनाना भी इसी समिति की जिम्मेदारी होगी। यह समिति राज्य के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के निर्देशन में काम करेगी।