Bihar News: बिहार डोमिसाइल नीति, नीतीश के ऐलान पर RJD और JDU में तीखी बहस
नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का किया ऐलान, RJD ने साधा निशाना।

Bihar news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि टीआरई-4 और टीआरई-5 में इस नीति को लागू किया जाएगा। इसका मतलब है कि बिहार की सरकारी नौकरियों में अब स्थानीय लोगों को पहला मौका मिलेगा। इस घोषणा के बाद विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है। RJD ने इसे अपनी पुरानी मांग की नकल बताया, जबकि JDU ने RJD नेताओं पर पलटवार किया।
RJD का आरोप, नीतीश ने की तेजस्वी की नकल
RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीतीश कुमार के इस फैसले को तेजस्वी यादव की घोषणा की नकल करार दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि बिहार की सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों का पहला हक होगा। अगर RJD की सरकार बनी, तो 100% डोमिसाइल नीति लागू होगी। एजाज ने कहा, “तेजस्वी ने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरियों का पिटारा खोला था। नीतीश तो कहते थे कि पैसा कहां से आएगा, लेकिन अब वही काम कर रहे हैं।” उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नकल करने में अक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया।
JDU का पलटवार, RJD ने बिहार के युवाओं का हक मारा
JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD के आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहारी युवाओं के हित में डोमिसाइल नीति लागू की है। नीरज ने RJD पर तंज कसते हुए कहा, “RJD वाले इसे राजनीति में लागू करें। हरियाणा और सिंगापुर से लोगों को लाकर राज्यसभा और टिकट दिए गए, लेकिन बिहार की बेटियों की चिंता नहीं की।” उन्होंने RJD पर दोहरा चरित्र दिखाने का भी आरोप लगाया। नीरज ने तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD ने बिहार के युवाओं का हक मारा है।
जनता के लिए क्या है डोमिसाइल नीति?
डोमिसाइल नीति का मतलब है कि बिहार की सरकारी नौकरियों में पहले बिहार के मूल निवासियों को प्राथमिकता मिलेगी। यह नीति बिहारी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगी। नीतीश सरकार का दावा है कि यह फैसला बिहार के हित में है। दूसरी ओर, RJD का कहना है कि यह उनकी पुरानी मांग थी, जिसे अब नीतीश सरकार लागू कर रही है।
सड़कों पर फिर उतरे आंदोलनकारी
नीतीश के इस ऐलान के बाद भी डोमिसाइल नीति को लेकर आंदोलनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने गांधी मैदान से डाकबंगला तक मार्च निकाला और इस नीति को और सख्त करने की मांग की। बिहार में डोमिसाइल नीति लंबे समय से चर्चा का विषय रही है और अब यह सियासी जंग का केंद्र बन गई है।