Bihar Election 2025: नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी? तेजस्वी यादव बोले- कभी नहीं!
तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘बोझ’, महागठबंधन में वापसी नामुमकिन, अमित शाह पर तंज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी का कोई सवाल ही नहीं है। नीतीश के बयान पर कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव उन्हें वापस गठबंधन में ले सकते हैं, तेजस्वी ने कहा, “कभी नहीं, बिल्कुल नहीं! एक गलती को माफ किया जा सकता है, लेकिन नीतीश ने दो बार गलती की। अब वे जहां भी जाएं, बोझ ही बनेंगे।”
तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘बोझ’
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और उन्हें ‘बोझ’ करार दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश अब किसी भी गठबंधन के लिए फायदेमंद नहीं हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और 2025 का चुनाव इसके लिए मौका होगा। उन्होंने नीतीश और बीजेपी पर बिहार को गरीबी और बेरोजगारी से न निकाल पाने का आरोप लगाया।
अमित शाह पर भी साधा निशाना
तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी नीतीश को पांच साल तक सीएम रखना चाहती है, तो अमित शाह लिखित में गारंटी दें।” तेजस्वी ने दावा किया कि बीजेपी नीतीश के साथ सिर्फ चुनाव तक है, बाद में उनकी स्थिति साफ नहीं होगी।
Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल गर्म
बिहार में चुनाव से पहले NDA और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी और जदयू ने नीतीश को NDA का सीएम चेहरा बताया है, लेकिन तेजस्वी का कहना है कि महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार तय है और सही समय पर इसका ऐलान होगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार के लोग अब नए नेतृत्व की ओर देख रहे हैं।