चायनीज एप्प के बैन का आपके चाइनीज स्मार्टफोन पर असर नहीं पड़ेगा.
चीन के करीब पांच दर्जन एप पर लगे बैन का आपके चाइनीज स्मार्टफोन पर असर नहीं पड़ेगा. भारत में चीन की कंपनियों के स्मार्टफोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. शियोमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo), वीवो (Vivo) और रियलमी (RealMe) जैसी चीनी कंपनियों की देश के स्मार्टफोन बाजार में आधा से ज्यादा हिस्सेदारी है. चीन के 59 एप पर भारत सरकार के प्रतिबंध लगा देने से चाइनीज स्मार्टफोन के यूजर्स फिक्रमंद थे. उनके लिए अच्छी खबर है. इन कंपनियों के मोबाइल फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
चीन के एप पर प्रतिबंध से चाइनीज मोबाइल हैंडसेंट के आयात में कमी आ सकती है. हाल के दिनों में चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम बढ़ी है. सरकार की तरफ से लोकप्रिय चीनी एप पर टिकटॉक, कैमस्कैनर और यूसी ब्राउजर को ब्लॉक करने का निर्णय ग्राहकों के बीच कुछ डर पैदा कर सकता है. चीनी मोबाइल हैंडसेंट सैंगसंग और नोकिया के मुकाबले अपेक्षाकृत सस्ते होने से देश में चीनी मोबाइल कंपनियों का बड़ा ग्राहक आधार बन चुका है.