Bihar News: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला 'मुख्यमंत्री को चर्चा का विषय भी नहीं पता'
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को रिमोट कंट्रोल्ड बताया, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए।

Bihar News: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र 2025 के दौरान बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन से बाहर निकलते ही तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को सदन में हो रही चर्चा का विषय तक नहीं पता था और वह बीच में ही हस्तक्षेप करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है और इसका कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है।
Bihar News: वोटर लिस्ट पर सवाल, चुनाव आयोग पर भड़के तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग 11 अलग-अलग दस्तावेज मांग रहा है, लेकिन आधार कार्ड को मान्यता नहीं दे रहा। तेजस्वी ने पूछा, “जब आधार कार्ड को सरकार राष्ट्रीय पहचान पत्र मानती है, तो फिर चुनाव आयोग इसे क्यों नहीं स्वीकार रहा?” उन्होंने दावा किया कि बिहार दस्तावेजीकरण के मामले में देश का सबसे पिछड़ा राज्य बन गया है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार को निष्पक्ष चुनाव की दिशा में काम करना चाहिए, लेकिन यह उलझन और भटकाव पैदा कर रही है।
‘लोकतंत्र पर हमला, वोट का अधिकार छिनने नहीं देंगे’
तेजस्वी ने सरकार और प्रशासन पर फर्जी वोटर का बहाना बनाकर आम लोगों को मतदाता सूची से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम किसी भी हाल में लोगों का वोट का अधिकार छिनने नहीं देंगे। यह साजिश विफल होगी।” तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि विपक्ष संविधान की रक्षा करेगा और चुनाव आयोग की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में लोकतंत्र पर हमला कर रही है।
सीमांचल में दस्तावेजों की समस्या, वाम दल भी नाराज
वाम दल के विधायक महबूब आलम ने भी तेजस्वी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लाखों लोगों के पास बाढ़ के कारण कोई दस्तावेज नहीं बचे हैं। ऐसे में वे 11 दस्तावेज कहां से लाएंगे? महबूब ने इसे ‘दूसरे तरह की एनआरसी’ करार देते हुए कहा कि इससे लोगों को न सिर्फ वोट देने, बल्कि नागरिकता से भी वंचित किया जा सकता है। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा हो, वरना विपक्ष का आंदोलन जारी रहेगा।