Bihar Election 2025: शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- तेजस्वी पढ़े-लिखे नहीं, राहुल तेजस्वी को सीएम मानते ही नहीं
शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर हमला बोला, तेजस्वी को पढ़ा-लिखा न होने का ताना, राहुल तेजस्वी को सीएम नहीं मानते, एनडीए की जीत का दावा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की गंदी राजनीति से बिहार की जनता गुस्से में है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान हुआ। हुसैन ने तेजस्वी यादव को पढ़ा-लिखा न होने का ताना दिया और राहुल पर कटाक्ष किया कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी नहीं मानते। यह खबर उन छोटे शहरों और गांवों के लोगों के लिए है जो चुनावी बयानबाजी पर नजर रखते हैं। आसान शब्दों में कहें तो, हुसैन ने महागठबंधन में दरार की बात कही और एनडीए की जीत का दावा किया।
शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर क्या आरोप लगाए?
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद की भाषा बहुत गंदी हो गई है। राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी की मां का अपमान हुआ। मां-बहनों के लिए ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ गलत भाषा इस्तेमाल की, लेकिन जनता ने उन्हें फिर से चुना। राहुल पीएम को वोट चोर कहते हैं, लेकिन 2019 में चौकीदार चोर नारे का जवाब जनता ने दिया। अब बिहार चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। जमानत जब्त हो जाएगी। हुसैन ने कहा कि महागठबंधन में महाफूट हो गया है। राजद वाले कांग्रेस से नाराज हैं क्योंकि राहुल तेजस्वी को सीएम का उम्मीदवार नहीं मानते। तेजस्वी ने राहुल को पीएम माना, लेकिन राहुल ने तेजस्वी को सीएम मानने से कन्नी काट ली। विपक्ष का नेता बनने का सपना भी टूटेगा। ग्रामीण इलाकों में लोग कहते हैं कि ऐसी राजनीति से विकास रुक जाता।
तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार
हुसैन ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। कहा कि तेजस्वी पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए भाषा की मर्यादा भूल जाते। उन्होंने नीतीश कुमार पर दिए बयान पर तंज कसा। बोले, तेजस्वी को पता होना चाहिए कि बड़ों के लिए ऐसी भाषा नहीं चलती। हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का कायापलट कर दिया। हर परिवार की एक महिला को रोजगार के लिए 10,000 रुपये मिलेंगे। छह महीने बाद काम देखकर 2 लाख तक की मदद। यह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से होगा। सितंबर से पैसे खाते में आएंगे। महिलाओं में खुशी की लहर है। हुसैन ने कहा कि तेजस्वी जैसे लोग बिहार को पीछे धकेलते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह बयान तेजस्वी की छवि पर सवाल उठाता।
पीएम मोदी की विदेश यात्रा की तारीफ
शाहनवाज ने पीएम मोदी की जापान यात्रा की सराहना की। कहा कि यह बहुत सफल रही। चीन के पीएम ने कहा कि ड्रैगन और एलीफैंट साथ चलें तो सबसे अच्छा। भारत-चीन रिश्ते मजबूत होंगे। रूस से भी अच्छे संबंध। किसी देश से दुश्मनी नहीं। अमेरिका से टैरिफ का मुद्दा बातचीत से हल होगा। हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति बिहार के विकास में मदद करेगी। गांवों के लोग खुश हैं कि रोजगार बढ़ेगा।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर क्या असर?
यह बयान बिहार चुनाव 2025 को गरमा देगा। भाजपा महागठबंधन की एकता पर सवाल उठा रही। कांग्रेस जीरो पर आउट का दावा। महागठबंधन ने अभी जवाब नहीं दिया। लेकिन तेजस्वी की यात्रा जारी। विशेषज्ञ कहते हैं कि भाषा की लड़ाई से वोटर भटक सकते। बिहार की जनता मुद्दों पर वोट देगी। हुसैन ने कहा कि जनता वोट से जवाब देगी।