Election Commission News: दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले- बंगाल में SIR पर फैसला जल्द
Election Commission News, सीईसी ज्ञानेश कुमार ने हर 18 वर्ष के नागरिक से वोट देने की अपील की

Election Commission News: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि भारत के हर 18 साल के नागरिक को वोटर बनना चाहिए और वोट देना चाहिए। 17 अगस्त 2025 को दिल्ली में उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार, यह हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार करता है। कोई भी दल हो, आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा। यह बयान बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के विवाद के बीच आया है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जोर
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग के रजिस्ट्रेशन से होता है। ऐसे में आयोग किसी दल के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? उनके लिए सभी दल बराबर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है। हम अपने कर्तव्य से कभी समझौता नहीं करेंगे।” यह बयान उन आरोपों के जवाब में आया है, जिसमें विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाने को ‘वोटबंदी’ बताया था।
पश्चिम बंगाल में SIR पर फैसला जल्द
ज्ञानेश कुमार ने बिहार में चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का जिक्र किया। इस अभियान में मृत, पलायन कर चुके और दोहरे रजिस्ट्रेशन वाले 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल या अन्य राज्यों में SIR कब होगा, इसका फैसला तीनों चुनाव आयुक्त मिलकर करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों के नाम गलती से हट गए, वे 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी होगी।
Election Commission News: लोगों से वोटिंग की अपील
सीईसी ने लोगों से अपील की कि वे वोटर बनें और हर चुनाव में वोट दें। उन्होंने कहा, “वोट देना देश के निर्माण का पहला कदम है।” यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महत्वपूर्ण है। लोग इस बयान को निष्पक्ष चुनाव की गारंटी के रूप में देख रहे हैं। आयोग की यह कोशिश बिहार और अन्य राज्यों में लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम है।