Bihar Politics: मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी पर तंज, बोलीं- 'नौवीं पास नेता बच्चों को बांट रहे कलम'
लखीसराय में रेणु देवी ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- नौवीं पास नेता बच्चों को कलम बांटकर कर रहे दिखावा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी ने लखीसराय में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो नेता खुद सिर्फ नौवीं पास हैं, वे अब बच्चों को कलम बांटकर शिक्षा की बात कर रहे हैं। यह बयान बिहार के गांवों और छोटे शहरों के लोगों के लिए अहम है, क्योंकि यह सियासी जंग और चुनावी माहौल को दर्शाता है।
मंत्री रेणु देवी ने क्या कहा?
लखीसराय में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं रेणु देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो नेता खुद नौवीं पास हैं, वे अब बच्चों को कलम बांटकर दिखावा कर रहे हैं।” यह बयान तेजस्वी के हालिया ‘छात्र युवा संसद’ कार्यक्रम की ओर इशारा था, जहां उन्होंने 10,000 युवाओं को कलम बांटी थी। रेणु देवी ने कहा कि राजद की नीतियां सिर्फ वोट लेने के लिए हैं, और नीतीश सरकार ने ही बिहार में शिक्षा और विकास का असली काम किया है।
तेजस्वी यादव ने दिया करारा जवाब
तेजस्वी यादव ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश सरकार और बीजेपी सिर्फ उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके 17 महीने के कार्यकाल में 4.5 लाख शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया गया और 700 अनुपस्थित डॉक्टरों को हटाया गया। तेजस्वी ने कहा कि वे बिहार के युवाओं के लिए काम करते रहेंगे, चाहे कोई कुछ भी कहे।
Bihar Politics: सियासी माहौल पर असर
अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बयान सियासी तापमान और बढ़ा सकता है। रेणु देवी का तंज राजद के MY-BAAP (मुस्लिम-यादव-बैकवर्ड-अति पिछड़ा-पिछड़ा) वोट बैंक को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, तेजस्वी की युवा केंद्रित रणनीति ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय हो रही है। यह सियासी जंग बिहार के मतदाताओं, खासकर युवाओं, को प्रभावित कर सकती है।