Bihar Chunav 2025: अशोक चौधरी का प्रशांत किशोर पर तीखा हमला, शांभवी टिकट विवाद में चिराग पासवान पर सवाल
अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर टिकट खरीद के दावे पर तंज कसा, चिराग की तारीफ पर सवाल, सियासत गर्म

Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। चौधरी ने सवाल उठाया कि अगर प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी बेटी शांभवी चौधरी के लिए सांसद का टिकट खरीदा गया, तो फिर वह चिराग पासवान को अच्छा नेता कैसे बता सकते हैं? यह बयान बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर रहा है।
आइए जानते हैं पूरा मामला
अशोक चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्रशांत किशोर पहले कहते हैं कि शांभवी का टिकट खरीदा गया, फिर चिराग पासवान की तारीफ करते हैं। यह कैसी दोहरी बात है? उन्हें अपनी बात साफ करनी चाहिए।” चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता समझदार है और वह ऐसी बातों से गुमराह नहीं होगी।
शांभवी चौधरी टिकट विवाद ने बढ़ाया सियासी पारा
प्रशांत किशोर ने हाल ही में दावा किया था कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी शांभवी चौधरी के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद का टिकट पैसे देकर लिया। इस बयान से बिहार की सियासत में खलबली मच गई। शांभवी समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी की सांसद हैं। किशोर के इस आरोप पर अशोक चौधरी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि वह कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करेंगे।
चिराग पासवान ने भी जताई नाराजगी
चिराग पासवान ने भी किशोर के बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में टिकट बिक्री का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस बीच, प्रशांत किशोर ने चिराग की तारीफ करते हुए उन्हें बिहार का उभरता नेता बताया, जिसके बाद अशोक चौधरी ने यह तंज कसा।
Bihar Chunav 2025: जेडीयू बनाम जन सुराज
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। किशोर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें 40 सीटों पर महिला उम्मीदवार होंगी। यह बयानबाजी दोनों दलों के बीच कटुता को और गहरा रही है।