दुर्घटना

नाबालिग युवक की हुई संदिग्ध मौत, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज

Sheikhpura: बरबीघा थाना क्षेत्र के सामस गांव में एक नाबालिग युवक की बीते मंगलवार को सन्दिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक नालन्दा जिला के अस्थावां गांव के निवासी उमा पासवान का पुत्र विष्णु कुमार बताया जा रहा है। मृतक के माँ-बाप गाजियाबाद में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं और फिलहाल वहीं है। वह सामस गांव में अपने बहन और बहनोई कलेश्वर पासवान के यहां रहता था। मृतक यहां पढ़ाई के अलावे बहनोई के अन्य कार्यो में सहयोग भी करता था। मृतक के बहन-बहनोई के अनुसार मंगलवार को दोपहर के बाद वह बहनोई की दुकान से घर गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी बहन ने उसके मोबाइल पर फोन किया। मोबाइल रिसीव नही करने पर घर जाकर देखा तो पाया कि कमरे में ड्रम पर रखा बैटरी और सिलाई मशीन ड्रम सहित गिरा है और युवक वहीं पर मृतावस्था में पड़ा है।

उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के निर्देश पर पु.अ.नि. रंजीत मिश्रा दल-बल के साथ जांच करने पहुँचे। मृतक के पिता से मोबाइल से बात किया गया और लाश को बर्फ में रखवा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को मृतक के पिता ने इतनी जल्दी आने में असमर्थता जताई और अपनी बेटी-दामाद की बातों को ही सही ठहराया। जिसके बाद युवक की लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा गया और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अंत्यपरीक्षण प्रतिवेदन के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है।

Back to top button
error: Content is protected !!