नालंदाराजनीतिसमाजसेवा

बिधायक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

आज हरनौत प्रखंड के गोनावां पंचायत अंतर्गत मोहवाचक गाँव मे विधायक निधी से बना सामुदायिक भवण का उद्घाटन माननीय विधायक श्री हरिनारायण सिंह जी के द्वारा किया गया। सामुदायिक भवण के निर्माण हो जाने से गाँव वालों के बीच काफी उत्साह है ।विधायक श्री हरिनारायण सिंह जी ने कहा कि गाँव मे सामुदायिक भवण बन जाने से गरीब लोगों को शादी या किसी प्रकार के आयोजन करने के लिऐ सुविधा होगा और ग्रामीण लोग को भी एक जगह पर बैठकर गाँव स्तरीय आयोजन करने मे सहुलियत होगी। इस मौके पर युवा जदयू जिलाअध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल,हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार,जदयू नेता ओमनारायण सिंह,जिला जदयू कमिटी के सदस्य अनील कुमार सैकड़ो लोग उपस्थित हुए ।

Back to top button
error: Content is protected !!