Bihar News: बिहार में सरकारी नौकरियों का रास्ता आसान, नीतीश कैबिनेट ने दी बड़ी राहत, प्रीलिम्स फीस सिर्फ 100 रुपये, मेन्स मुफ्त
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, प्रीलिम्स 100 और मुख्य परीक्षा पूरी तरह मुफ्त, युवाओं को राहत।

Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं में फीस को बहुत कम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने मंगलवार को यह प्रस्ताव पास किया। अब सभी भर्ती परीक्षाओं के प्रारंभिक टेस्ट के लिए सिर्फ 100 रुपये देने होंगे। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास करेंगे, उनकी मुख्य परीक्षा पूरी तरह मुफ्त होगी। यह बदलाव युवाओं को सरकारी नौकरी की दौड़ में ज्यादा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
कैबिनेट का बड़ा कदम, फीस में एकरूपता
बिहार कैबिनेट ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अब राज्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए एक समान 100 रुपये का शुल्क लगेगा। पहले फीस अलग-अलग होती थी, जो उम्मीदवारों के लिए बोझ बन जाती थी। मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह फैसला विधानसभा चुनाव से पहले आया है, जो इस साल के अंत में हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी। इससे सरकारी नौकरियों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
कौन-कौन सी संस्थाएं होंगी प्रभावित?
यह नियम बिहार की कई भर्ती करने वाली संस्थाओं पर लागू होगा। इनमें शामिल हैं:-
- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
- बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
- बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC)
- सेंट्रल कांस्टेबल सिलेक्शन बोर्ड
ये संस्थाएं विभिन्न पदों पर भर्ती करती हैं। अब इनकी परीक्षाओं में फीस कम होने से ज्यादा उम्मीदवार आवेदन करेंगे।
उम्मीदवारों को क्या फायदा?
यह फैसला आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा है। पहले मुख्य परीक्षा की फीस हजारों रुपये तक होती थी, जो कई लोगों को रोक देती थी। अब सिर्फ प्रीलिम्स के 100 रुपये देकर पूरा सफर तय किया जा सकता है। इससे नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों का खर्च कम होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे प्रतियोगिता बढ़ेगी, लेकिन अवसर भी ज्यादा मिलेंगे। बेरोजगार युवाओं की संख्या बिहार में ज्यादा है, इसलिए यह कदम सकारात्मक है।
अन्य फैसलों का जिक्र
कैबिनेट बैठक में अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास हुए। राजगीर (नालंदा) में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिली। ये पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर बनेंगे। सरकार जमीन देगी। इसके अलावा, राज्य शिक्षक पुरस्कार की नकद राशि 15,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी गई। पिछले साल 42 शिक्षकों को यह सम्मान मिला था। ये फैसले बिहार के विकास को गति देंगे।