बरबीघा विधायक की वाहन में ठोकर मारने बाला स्कॉर्पियो मालिक पहुंचा एसपी के दरबार,जब्त वाहन को मुक्त कराने की लगाई गुहार,ड्राइवर के साथ मारपीट का भी लगाया आरोप।
शेखपुरा एसपी दयाशंकर से मिलकर समाहरणालय के पोर्टिको के नीचे खड़े एक शख्स की नजर मीडिया पर पड़ी और उसने आगे बढ़ कर अपनी आपबीती सुनाई। आवेदन सौपने बाला शख्स गीता पासवान लखीसराय का निवासी है, जिसकी स्कॉर्पियो गाड़ी पटना से लौट रही थी और आगे बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार का वाहन चल रहा था कि अचानक हरनौत के पास विधायक की गाड़ी एक गढ्ढे में गयी जिसके कारण पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी।
आवेदन में कहा गया है कि विधायक की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन विधायक जी के गार्ड और अन्य लोगों द्वारा चालक के साथ मारपीट की गई। आवेदन में कहा गया कि स्कार्पियो को जब्त कर हथियाँवा लाया गया है लेकिन दो दिन के बाद भी वाहन को नहीं छोड़ा गया है।वाहन मालिक ने एसपी से वाहन मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। दूसरी तरफ बरबीघा के विधायक से सम्पर्क साधा गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।