*जीविका के द्वारा एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन,अत्यंत निर्धन परिवार को जीविका से जोड़कर रोजगार उपलव्ध करना मुख्य उद्देश्य*
:
अरियरी:-प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत किया गया. उक्त कार्यशाला का आयोजन सतत जीविकोपार्जन योजना के संशाधन संग्रहकर्ता मोहम्मद हिदायतुल्ला व क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार के मौजूदगी में किया गया. जिसमें उक्त योजना के तहत संसाधन सेवी व स्पेशल इंडोर्समेंट ड्राइव के तहत किया गया. जिसमे 3 सक्रिय महिलाओं को मिलाकर एक संसाधन सेवी टीम का गठन किया गया. इस योजना के तहत कुल 78 संसाधन टीम बनाकर पूरे प्रखंड में सर्वे का कार्य कराया जाएगा. जिसमें ग्राम प्रधान के सहयोग से अत्यंत निर्धन परिवार को चिन्हित कर सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस योजना के तहत जो निर्धन परिवार जिस कार्य में निपुण होंगे ,उसी कार्य में उन्हें लगाया जाएगा. ताकी वे इससे जोड़कर अपना जीवीकोपार्जन कर सकें. प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य समुदायों के लक्ष्य तक एक निर्धन परिवारों को सतत आजीविका क्षमता निर्माण व वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सदस्यों को उक्त योजना की शुरुआत 26 अप्रैल 2018 से की गई थी जिसके तहत एक लाख अत्यंत निर्धन परिवार को जजीविकोपार्जन व आय आधारित गतिविधियों से जुड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर संसाधन सेवी एवं स्पेशल इंडोर्समेंट ड्राइव को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह कार्य 6 जुलाई से 21 जुलाई के बीच कर लिया जाएगा.
इस मौके पर उपर्युक्त लोगो के अलावे डी.पी.यम अनिशा गांगुली,बी.पी.यम रंजीत कुमार सामुदायिक समन्वयक आभा कुमारी,रानी दीपमाला और विभिन्न जीविका महिला ग्राम संगठन के कैडर एवं सदस्य , सरस्वती देवी (BK) , कुमारी श्यामता सिन्हा (CM) , नीलम कुमारी (CM) समेत दर्जनों मौजूद थे.