खास खबर/लोकल खबरशेखपुरासमाजसेवा

श्रमिकों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में होगा दाखिला,नामांकन पखवारा आज से शुरू,15 जुलाई तक चलेगा अभियान- डीएम इनायत खान।

शेखपुरा में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के कारण सबसे प्रतिकूल असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है। ज्यादातर शिक्षण संस्थान में ऑनलाइन पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है। श्रमिकों के बच्चों के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सरकारी स्कूलों में नामांकन पखवारा अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि जो बच्चे स्कूल से वंचित है उसका नामांकन करायया जाय ताकि शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जा सके।

डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग के डीपीओ ने सभी बीईओ को पत्र भेजकर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष अभियान चला कर श्रमिकों के बच्चे एवं शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूल में दाख़िला करा कर प्रतिदिन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।गौरतलब है कि शेखपुरा जिले में लगभग 15 हजार मजदूर बाहर से आए हैं।जिनके बच्चों का शैक्षणिक,और मानसिक विकास के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!