*विद्युत स्पर्शाघात से महिला की हालत गम्भीर, परिजनों ने लगाया विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप*
चेबाड़ा प्रखंड के अन्दौली पंचायत अंतर्गत बरारी गांव निवासी सतेन्द्र चौहान की पत्नी लाक्षो देवी विद्युत के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में बेहतर चिकित्सा हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ग्यारह हजार बोल्ट तार काफी दिनों से लुंजपुंज अवस्था में था. जिसे विद्युत विभाग को ठीक करने के लिए कई बार सूचना दी गई. परंतु विद्युत विभाग के द्वारा उसे ठीक करने की दिशा में कोई सजगता नहीं दिखाई गई. परिणाम स्वरूप बुधवार के दिन गांव की एक महिला सहित एक स्थानीय मिस्त्री उसके चपेट में आ गए और वह दोनों जिंदगी और मौत से जुझ रही हैं. वही कनीय अभियंता विद्युत ,चेबाड़ा ने बताया कि पंचायत के मुखिया के द्वारा दो दिन पूर्व सूचना दी गई थी और हमने बिना देर किए उक्त ग्यारह हजार बोल्ट (11000)तार को ठीक करने हेतु कार्य मे जुट गए.